फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। क्रिश्चियन ग्राउंड में जनपद स्तरीय स्वदेशी मेले का उदघाटन भव्य रूप से किया गया था मगर दूसरे दिन ही स्वदेशी मेले पर जिम्मेदारों की नजर नही गयी। आखिरकार स्टाल सूने से पड़े रहे। हालंाकि उपायुक्त उद्योग का दावा है कि करवाचौथ का त्योहार होने के बाद भी लोगों ने खरीददारी की। मेले में दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें आल्हा गायक बलराम ने गायन किया। इसमें देशभक्ति और राष्ट्रवाद से प्रेरित आल्हा प्रस्तुत किया गया। कलाकारों को उपायुक्त उद्योग ने सम्मानित किया । शनिवार को भारतेंदु नाट्य अकादमी के सदस्य सुरेंद्र पांडेय के अलावा अरविंद दीक्षित के नेतृत्व में स्वदेशी मेले में कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उपायुक्त उद्योग सूर्य प्रकाश यादव ने बताया कि स्टाल में अपने जनपद के उत्...