सुल्तानपुर, अक्टूबर 11 -- सुलतानपुर। जिले के पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला में लगे स्टालों पर शनिवार को भीड़ कम दिखी। हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों एवं विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाया गया है। जिस पर विभिन्न उत्पादों की बिक्री हो रही है, लेकिन मेले में केवल सत्तापक्ष के नेताओं का ही जमावड़ा है। कुछ नेता स्टाल पर जाकर फोटो खिंचवाने तक ही सीमित है। शनिवार को नगरपालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, करुणा शंकर द्विवेदी ने भी स्टालों का अवलोकन कर खरीदारी की। स्वदेशी बस्तुओं की खरीदारी दीपावली त्योहार में करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...