प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- प्रयागराज। स्वदेशी वस्तुओं के प्रोत्साहन के लिए भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज, मम्फोर्डगंज में आयोजित स्वदेशी मेला प्रदर्शनी में तीसरे दिन शनिवार को खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी। मेले में जनपद के स्थानीय कारीगरों से निर्मित मूंज उत्पाद के बने सामान और कालीन, मसाला, आंवला व केला हैंडमेड उत्पादों की खूब बिक्री हुई, जिससे स्टॉलधारकों में उत्साह दिखा। शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में रागिनी चंद्रा एवं उनकी टीम ने लोकगीत कजरी गायन प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। रविवार शाम 7 बजे से इंद्रजीत पटेल एवं उनकी टीम बिरहा गायन की प्रस्तुति देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...