बाराबंकी, अक्टूबर 11 -- बाराबंकी। आगामी दीपावली पर्व को लेकर शासन के निर्देश पर यूपी ट्रेड शो के तहत शहर के जीआईसी ऑडिटोरियम में 10 दिवसीय स्वदेशी मेले का उद्घाटन आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने फीता काट कर किया था। मंत्री ने जिले के अपने व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष जयदीप सिंह सिद्धू को मेले में अपना सहयोग देने और ज्यादा से ज्यादा लोगों से दीपावली त्योहार पर सामान की खरीद कराने की अपील की थी। उप्र. उद्योग व्यापार संगठन जिलाध्यक्ष जयदीप सिंह सिद्धू ने शनिवार को स्वदेसी मेले में पहुंच उद्यमियों से हाल जाना। श्री सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वोकल फॉर लोकल के संदेश को मूर्त रूप देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इसलिए यूपी ट्रेड शो एवं स्वदेशी मेले जैसे आयोजनों के माध्यम से स्थानीय उत्पादों, कारीगरों, हस्तशिल्पियों, बुनकरों ए...