अंबेडकर नगर, अक्टूबर 16 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। लोहिया भवन परिसर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया है। आठवें दिन गुरुवार को स्थानीय व स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी के लिए मेले में भीड़ लगी रही। मेले का समापन शनिवार को होगा। शुक्रवार को चिथरू एवं मंगरू द्वारा मेले में लोक नाट्य प्रस्तुत किया जाएगा। मेले में विद्यालय के छात्रों व नागरिकों ने भारी उत्साह के साथ भ्रमण किया। लोगों ने स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री केन्द्रों पर उत्साहपूर्वक खरीदारी की। मेले में जिले के विभिन्न कारीगरों, उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा हस्तनिर्मित वस्त्र, लकड़ी एवं मिट्टी के शिल्प, हैंडीक्राफ्ट, जूट, एवं घरेलू उत्पादों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई है। जो लोगों को स्वदेशी उत्पादों की विधिवत एवं गुणवत्ता से परिचित करा रही ...