पीलीभीत, अक्टूबर 10 -- पीलीभीत। मिशन शक्ति फेज पांच अभियान के अंतर्गत ड्रमण्ड इंटर कॉलेज में आयोजित स्वदेशी मेला-2025 के दौरान पुलिस ने साइबर सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता हेतु एक पुलिस का इंस्टाल लगाया। इंस्टाल में मौजूद सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने साइबर सेल टीम व मिशन शक्ति टीम की मौजूदगी में उपस्थित आमजन, छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं को साइबर अपराधों से बचाव के उपायों के संबंध में जानकारी दी। वहां मौजूद लोगों को बताया गया कि किस प्रकार अपराधी ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया फ्रॉड, फिशिंग लिंक, ओटीपी धोखाधड़ी, बैंकिंग ऐप, फर्जी कॉल अथवा वेबसाइट के माध्यम से आम नागरिकों को निशाना बनाते हैं, तथा इनसे बचाव के व्यावहारिक उपाय क्या हैं। मेले में आए नागरिकों को महिला एवं आपातकालीन सेवाओं से संबंधित हेल्पलाइन नंबरों महिला हेल्पलाइन 1090,...