कन्नौज, अक्टूबर 11 -- कन्नौज। बोर्डिंग ग्राउंड में चल रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेले में हस्तशिल्प, हैंडलूम, इत्र, घरेलू सजावट, आयुर्वेदिक उत्पाद और स्थानीय खाद्य वस्तुओं सहित विविध स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस पहल के माध्यम से ग्रामीण, महिला और कुटीर उद्योगों को नई पहचान देने का प्रयास किया जा रहा है। मेले के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक, मनोरंजक और जनजागरूकता आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे न केवल स्थानीय कलाकारों को मंच मिल रहा है बल्कि सांस्कृतिक धरोहरों को भी नया जीवन मिल रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को शाम 5:30 बजे सांस्कृतिक विभाग द्वारा "म्यूज़िक ग्रुप" के माध्यम से लोक गायन एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिले के प्रसिद्ध कलाकार लोक संस्कृति की मनमोहक प्रस्तुति देंगे। जिला ...