मेरठ, अक्टूबर 9 -- मेरठ। दस दिवसीय यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 एवं स्वयं सहायता समूह मेला का आगाज आज राजकीय इंटर कॉलेज बेगम ब्रिज रोड पर होगा। नौ अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक चलने वाले स्वदेशी मेले की तैयारी पूरी कर ली है। करीब 100 स्टॉल लगे है। प्रतिदिन मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। त्योहारों से पहले स्वदेशी मेले के जरिए हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों के उत्पादों की बिक्री के लिए बड़ा मंच मिला है। उपायुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार ने बताया यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 एवं स्वयं सहायता समूह मेले में खेल सामानों के साथ मिट्टी के सजावटी सामान, ज्वेलरी, रेडीमेड गारमेट, होम फर्निशिंग एवं डेकोरेट आइटम, पीतल के सजावटी सामान एवं अन्य उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। 60 स्टॉल में मेरठ के उद्यमियों, सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थि...