अलीगढ़, अक्टूबर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नुमाइश ग्राउंड में लगे स्वदेशी मेले में महिला समूहों द्वारा बनाया गया हींग आम अचार लोगों को खूब भा रहा है। सोमवार को डीएम संजीव रंजन औचक मेले का निरीक्षण करने पहुंचे। डीएम ने विभिन्न स्टालों का भ्रमण करते हुए वहां प्रदर्शित स्वदेशी उत्पादों की जानकारी ली और उद्यमियों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से आत्मीय संवाद किया। भ्रमण के दौरान डीएम को महिला समूह द्वारा तैयार किया गया हींग आम अचार विशेष रूप से पसंद आया, जिसे उन्होंने स्वयं खरीदा भी। डीएम ने कहा कि ऐसे आयोजन वोकल फॉर लोकल अभियान को गति देने वाले हैं। स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देकर हम न केवल आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं, बल्कि स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को भी सशक्त बना रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे बड़ी संख्या ...