मेरठ, अक्टूबर 13 -- जीआईसी ग्राउंड में चल रहे स्वदेशी मेला 2025 में एनवायरमेंट क्लब की ओर से गौरैया संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। एनवायरमेंट क्लब के संस्थापक सावन कनौजिया ने बताया ऊन से बनी गौरैयाओं को बेचने के पीछे उद्देश्य यह है कि जब लोग इन्हें अपने घरों में रखें, तो वे प्रतीकात्मक रूप से प्रकृति और गौरैया से अपने लगाव को महसूस करें। यह सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी है। क्लब की ओर से मेले में एक स्टॉल की विशेषता यह है कि यहां ऊन से बनी हाथनिर्मित गौरैयाएं प्रदर्शित व विक्रय हेतु रखी गईं, जिन्हें क्लब की वरिष्ठ सदस्या राखी सिंह की ओर से तैयार किया है। सीडीओ नूपुर गोयल ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। मेले के उद्घाटन के अवसर पर जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक व प्रशासनिक अधिकारियों न...