जमशेदपुर, अक्टूबर 14 -- स्वदेशी जागरण मंच आयोजित स्वदेशी मेला में आज तीन कार्यक्रम होंगे। गोपाल मैदान में आयोजित इस मेले में तीन बजे से मेहंगी लगाने की प्रतियोगिता होगी। इसकी अवधि एक घंटे होगी। दूसरा कार्यक्रम संगोष्ठी का है जिसका विषय सनातन संस्कृति एवं नारी चेतना है। संगोष्ठी अपराह्न 4.30 से 6.30 बजे तक चलेगी। सांस्कृतिक संध्या का आयोजन नियमित समय 6.30 से 9 बजे के बीच होगा। इस दौरान जादू का शो भी आयोजित किया जाएगा। मंच के प्रवक्ता अमित मिश्रा ने यह जानकारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...