गोड्डा, नवम्बर 16 -- महागामा, एक संवाददाता । स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आगामी 9 से 18 जनवरी तक महागामा ऊर्जानगर स्थित राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित होने वाले स्वदेशी मेला की तैयारियों को लेकर बीते शनिवार को महागामा स्थित स्वदेशी जागरण मंच कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए विभिन्न दायित्वों एवं समितियों की घोषणा की गई। प्रांत संयोजक राजेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि स्वदेशी मेला स्थानीय स्तर पर निर्मित वस्तुओं को प्रदर्शित एवं बेचने के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करेगा, जिससे 'वोकल फॉर लोकल' को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि मेले में स्थानीय कला, हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पादों का व्यापक प्रदर्शन होगा, जो भारतीय संस्कृति और परंपराओं के गौरव को बढ़ावा देगा और स्वावलंबी व आत्मनिर्भर भारत की अव...