जमशेदपुर, दिसम्बर 2 -- जमशेदपुर। देश में पहली बार दिल्ली में सबसे विशाल, प्रभावशाली और प्रतिष्ठित स्वदेशी मेला-2026 आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन की तैयारी को लेकर देश के सभी राज्यों के शीर्ष व्यापार और उद्योग नेताओं की संचालन बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक 4 दिसंबर को दिल्ली में होगी। संयुक्त महासचिव सुरेश सोंथालिया इस बैठक में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि स्वदेशी मेला न केवल भारतीय उद्यमियों के लिए व्यापार विस्तार का बड़ा अवसर है, बल्कि यह भारत की स्वदेशी शक्ति को वैश्विक मंच पर नए स्वरूप में प्रस्तुत करने का अभूतपूर्व अवसर भी है। जो भी व्यापारी, स्टार्ट-अप, निर्माता या उद्योगपति इस मेले का हिस्सा बनेंगे, वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने व्यवसाय की नई संभावनाओं को खोल सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...