मऊ, अक्टूबर 4 -- मऊ। जनपद में गांधी और शास्त्री जयंती पर भाजपा ने स्वदेशी और स्वच्छता के संकल्प के साथ कार्यक्रम किया। अलग-अलग आयोजित कार्यक्रमों भाजपाजनों दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा ने स्वदेशी मार्च निकालकर आत्मनिर्भरता और स्वच्छता का संदेश दिया। घोसी मझवारा मोड़ स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसके बाद प्रतिमा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया और इसका समापन जिला कार्यालय पर लाल बहादुर शास्त्री और गांधी जी के छाया चित्र पर पुष्पांजलि के बाद हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिलाअध्यक्ष रामाश्रय मौर्य, मीडिया प्रभारी कृष्णकांत राय, मुन्ना दुबे, सुनील कुमार गुप्त, आनंद प्रताप सिंह, सचिंद्र सिंह, गिरीश राय, राघवेंद्र शर्मा, प्रतीक जायसवाल, आकाश मल्ल ,प्रीतुलता पांडेय, मुन्न...