मुरादाबाद, अगस्त 7 -- निर्यत नगरी में मुख्यमंत्री ने लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। ट्रंप के टैरिफ को लेकर प्रधानमंत्री ने हाल में ही जिस तरह से स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया उसे सीएम ने आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि अपनों को उपहार में दस्तकारों के बने आइटम भेंट करें। इससे उन्हें सीधा मुनाफा होगा। मुख्यमंत्री ने यहां स्वदेशी अपनाने पर फोकस करते हुए कहा कि मुरादाबाद इस पहल से मिसाल बहन सकता है। यह दूसरे शहरों के लिए आईना होगा। उन्होंने रक्षाबंधन से जोड़ कर कहा कि बहनों को हम मुरादाबाद के दस्तकारों के हाथों से बने उत्पाद भेंट करें जिस किसी अतिथि को गिफ्ट देंगे इससे इनकी ब्राडिंग भी होगी और मुनाफा सीधे दस्तकारों को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा विदेशी सामान खरीदेंगे तो इसका लाभ आतंकियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...