गाजीपुर, दिसम्बर 31 -- गाजीपुर। माधव बस्ती स्थित पैलेस बंशीबाजार में सोमवार की देर रात हिंदू समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी जितेन्द्र आनन्द सरस्वती, विशिष्ट अतिथि निर्मला दीदी और अध्यक्ष डॉ. आरपी शर्मा ने भारत माता के चित्र पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने शताब्दी वर्ष और पंच परिवर्तन पर जोर देते हुए कुटुंब प्रबोधन, समरसता, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक कर्तव्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में महिला इलाज के लिए हास्पिटल स्थापित करने वाले सर गंगा राम की मूर्ति 1947 में बूत परस्ती के नाम पर तोड़ दी गई थी। उन्होंने हिन्दू राष्ट्र, स्वदेशी परंपरा और महिला सम्मान के महत्व पर भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में आरती और महिलाओं को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित...