फिरोजाबाद, नवम्बर 14 -- आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रोफेशनल मीट का आयोजन भाजपा जिला कार्यलय पर संपन्न हुआ। वक्ताओं ने कहा कि वही देश आत्मनिर्भर होते हैं, जहां के नागरिक के स्वदेशी का प्रयोग करते हैं। भाजपा जिला कार्यालय पर संपन्न प्रोफेशनल मीट में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी दिनेश शर्मा ने स्वदेशी एवं आत्मनिर्भता पर जोर देते हुए कहा कि देश की प्रगति के लिए जरूरी है कि देश आत्मनिर्भर बने। देश के नागरिक स्वदेशी के प्रति आग्रह हों। सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि हम सभी को अपने व्यवहार में स्वदेशी के प्रयोग को बढ़ावा देना चाहिए। आत्मनिर्भर रहते हुए स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...