हल्द्वानी, अक्टूबर 13 -- हल्द्वानी, संवाददाता। नगर निगम में चार दिवसीय स्वदेशी दीवाली मेला शुरू हो गया है। सोमवार को मेले का उद्घाटन मेयर गजराज बिष्ट ने किया। मेले में स्वयं सहायता समूहों की ओर से तैयार स्थानीय उत्पाद बिक्री के लिए रखे गए हैं, ताकि महिलाओं की आर्थिकी मजबूत हो सके। दीवाली का त्योहार नजदीक आने के साथ ही बाजार सज गए हैं। नगर निगम परिसर में स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए स्वदेशी दीवाली मेला लगाया गया है। सोमवार को मेले का उद्घाटन करते हुए मेयर ने कहा कि स्वदेशी के साथ ही स्थानीय उत्पादों को मजबूत करना जरूरी है। इसके लिए निगम ने महिलाओं के स्वयं सहायता समूह बनाए हैं। मेले में स्थानीय उत्पादों की जमकर बिक्री हो रही है। मेले में लगे स्टॉल में घरेलू सजावट का सामान महिलाओं ने अपने हाथों से बनाए हैं। मेला चार दिनों तक लगाया जाएग...