अमरोहा, सितम्बर 17 -- अमरोहा। जोया ब्लाक के सहकारी समिति के सभापति चौधरी विजयवीर की अध्यक्षता में मंगलवार को सहकारी समिति पर किसान सभा का आयोजन किया गया। इसमें एडीओ मनोज कुमार व इफको क्षेत्राधिकारी सहायक अवधेश गोस्वामी ने किसानों को नैनो उर्वरक की जानकारी देकर स्वदेशी तकनीक के इस नैनो यूरिया व डीएपी को अपनाने की अपील की। इफको प्रतिनिधि दीपक ने बताया कि नैनो उर्वरक ही हमारा भविष्य है। अवधेश गोस्वामी ने स्वदेशी सागरिका की जानकारी देते हुए नेचुरल पोटाश के बारे में विस्तार से समझाया। कहा कि बेहतर रिजल्ट के लिए नैनो उर्वरकों का ही इस्तेमाल करें। पीएम सूर्य घर योजना में आपसी सामंजस्य से काम करें विभाग अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विभागीय रैंकिंग एवं विकास कार्यों की समीक्षा बै...