मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बीएनएनएल की देशव्यापी 4जी सेवा की शुरुआत उड़ीसा के झारसुगुड़ा से की। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर बिजनेस एरिया से जुड़े उत्तर बिहार के पांच जिलों में भी इसकी शुरुआत हो गई। इसको लेकर एक कार्यक्रम बीएसएनएल कार्यालय में आयोजित हुआ। इसकी अध्यक्षता प्रधान महाप्रबंधक डीएन सहाय ने की। महाप्रबंधक ने बताया कि भारत अब स्वदेशी तकनीक आधारित 4जी हाईस्पीड संचार सुविधा देनेवाले विश्व के पांच देशों में शामिल हो गया है। इससे सर्वाधिक लाभ ग्रामीण इलाकों के लोगों को होगा। मुजफ्फरपुर जिले में बीएसएनएन ने 196 बीटीएस (मोबाइल टावर) से इस सेवा को शुरू कर दिया है। ये टावर क्लाउड आधारित 5जी तकनीक से भी लैस हैं। इससे अगले साल 5जी सेवा रोल आउट करने में कोई परेशानी नहीं होगी। कहा ...