जमशेदपुर, अगस्त 11 -- जमशेदपुर। स्वदेशी जागरण मंच के बैनर तले साकची गोलचक्कर से बसंत टॉकीज तक स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के तहत विरोध मार्च निकाला गया। अखिल भारतीय पर्यावरण सह प्रमुख वंदे शंकर के नेतृत्व में आयोजित इस मार्च में राहगीरों से अपील की गई कि देश की आर्थिक मजबूती के लिए स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें और विदेशी सामान का बहिष्कार करें। कार्यक्रम में जटाशंकर पांडे, पंकज सिंह, कौशल किशोर, राजपति देवी, अशोक गोयल, डॉ. अनिल राय, कंचन सिंह, संगीता श्रीवास्तव सहित विभिन्न नगरों के महिला व युवा कार्यकर्ता शामिल हुए। बड़ी संख्या में मौजूद प्रतिभागियों ने नशा व विलासिता से दूर रहकर स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...