गिरडीह, जून 1 -- स्वदेशी जागरण मंच ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों के खिलाफ किया प्रदर्शन गिरिडीह, प्रतिनिधि। स्वदेशी जागरण मंच ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों के बहिष्कार में रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक संतोष कुमार पांडेय ने की। प्रदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया। ये सभी लोग रविवार को झंडा मैदान में जमा हुए। सभी लोग हाथों में तिरंगा लहराते हुए शहर के टावर चौक पहुंचे। इस दौरान बहुराष्ट्रीय कंपनियों के बहिष्कार की अपील लोगों से की गई। मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय पर्यावरण सह प्रमुख परमेश्वर मोदी ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच पूरे देश में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के विरोध में प्रदर्शन कर रही है। बहुराष्ट्रीय कंपनियां हमारे देश को आर्थिक और सामाज...