अमरोहा, अगस्त 11 -- अगस्त क्रांति की स्मृति में रविवार को स्वदेशी जागरण मंच पदाधिकारियों ने कस्बे में विदेशी कंपनियों भारत छोड़ो की मुहिम चलाई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया। मंच के प्रांत संघर्ष वाहिनी प्रमुख सुधांशु विश्नोई एडवोकेट ने कहा दुनिया में ट्रेड वार चल रहा है। भरत दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है। विदेशी कंपनियों ने भारत के बाजारों पर कब्जा करने, रोजगार खत्म करने व छोटे कारोबारियों से व्यापार छीनने के उद्देश्य से ऑनलाइन कंपनियों को बढ़ावा दिया है। एक बार फिर से भारत को गुलाम बनाने का षड्यंत्र चल रहा है। डोनाल्ड ट्रंप भारत पर अनावश्यक टैरिफ लगाकर दबाव बना रहे हैं। कहा कि भारत की जनता स्वदेशी अपनाकर इसका जवाब देगी। स्वदेशी के लिए हमें स्वरोजगार अपनाना चाहिए ताकि हम किसी भी देश पर निर्भर न रहकर स्वयं अपना उत्पादन...