अमरोहा, जनवरी 13 -- अमरोहा। स्वदेशी जागरण मंच ने सोमवार को युवा दिवस पर रन फॉर स्वदेशी जन जागरूकता दौड़ का आयोजन किया। दौड़ सुबह में शिव मंदिर शकूरपुरा आवास विकास द्वितीय से शुरू हुई व विभिन्न मार्गों से होती हुई अटल चौक पहुंचकर संपन्न हुई। बड़ी संख्या में युवाओं, व्यापारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने भाग लिया। भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय सहभागिता की। स्वदेशी आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए राष्ट्रहित में अभियान की सराहना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन पदाधिकारी सुधांशु विश्नोई व वेदप्रकाश चौहान ने कहा कि आज दुनिया की कुछ ताकतें, विशेषकर अमेरिका जैसे देश, भारत पर टैरिफ थोपने और हमारी अर्थव्यवस्था पर दबाव बनाकर हमारे युवाओं को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं। ऐसे समय में स्वदेशी अपनाना केवल आर्थिक...