हरदोई, नवम्बर 27 -- हरदोई। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद भारत व स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दिनांक 18 नवंबर को धान खरीद में व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में ज्ञापन पत्र दिया था। आरोप है कि उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस पर गुरुवार को पुन: मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा गया। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत समन्वयक हर्षवर्धन सिंह , जिला संयोजक अवनीश द्विवेदी और अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेवक गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में दिए गए मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र में कहा गया है कि हरदोई जनपद में सांठगांठ करके दलालों से मोटी रकम लेकर मनमानी की जा रही है। दलाल मनमर्जी से एमएसपी को हड़प रहे हैं। जब किसान का धान उनके निकटवर्ती केंद्र पर नहीं तौला जाता है तो वह मंडी जाता...