बिजनौर, सितम्बर 16 -- स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक के साथ ट्रैफिक दरोगा की नोकझोंक -शिकायत पर एसपी ने मामले की जांच सीओ को सौंपी बिजनौर, संवाददाता। आरएसएस के अनुसांगिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच के मेरठ प्रांत के संयोजक के साथ यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा अभद्रता का मामला प्रकाश में आया है। मामले की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके चलते एसपी ने मामले की जांच सीओ सदर को सौंप दी है। बिजनौर में सोमवार को गुलदार की समस्या को लेकर आसपा और भाकियू का धरना प्रदर्शन प्रस्तावित था। इसके चलते कलक्ट्रेट की ओर आने वाले रास्ते पर विकास भवन पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई थी और बड़े वाहनों को रोका जा रहा था। इसी दौरान मेरठ प्रांत के प्रांत संयोजक प्रशांत महर्षि अपनी इनोवा कार से कलक्ट्रेट की ओर आ रहे थे। उनकी कार को यातायात दारोगा देव...