आदित्यपुर, सितम्बर 14 -- गम्हरिया।स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अजीत सिंह की अध्यक्षता में छोटा गम्हरिया के परशुराम भवन में जिलास्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला कमेटी का विस्तार किया गया। कमेटी में चांडिल निवासी नितेश तिवारी को जिला सह-संयोजक, राजनगर के रविकांत भगत को विचार विभाग प्रमुख, अल्पना कुमारी को महिला प्रमुख, विवेक कुमार को संघर्ष वाहिनी प्रमुख, प्रशांत माईती को प्रचार प्रमुख, हरिशंकर साह को पत्रिका प्रमुख एवं प्रमोद अग्रवाल को कोष प्रमुख का दायित्व दिया गया है। नव मनोनीत पदाधिकारियों को प्रांत प्रचार प्रमुख अमित मिश्रा और विभाग संयोजक राजकुमार साह ने अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए बधाई दी। बैठक में स्वदेशी सप्ताह, एक दीया शहीदों के नाम, जिला सम्मेलन एवं स्वदेशी मेला समेत आगामी होने वाले कई कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई।...