बोकारो, फरवरी 17 -- बोकारो। स्वदेशी जागरण मंच के 40 कार्यकर्ताओं का एक समूह महाकुंभ स्नान के लिए रविवार को बोकारो से प्रयागराज के लिए रवाना हुए। प्रांत के संपर्क प्रमुख अजय कुमार चौधरी व जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में प्रयागराज के लिए प्रस्थान किया गया। जिला संयोजक सिन्हा ने बताया हर घर स्वदेशी, युवाओं को गुणवत्तापूर्ण रोजगार व उद्यमिता आयोग बनाने के उद्देश्य के प्रचार प्रसार के लिए स्वदेशी जागरण मंच अपने साथ कर पत्रक पूरे रास्ते वितरण करते हुए जाने का निर्णय लिया है। सिंह ने बताया प्रयागराज जा रहे कार्यकर्ताओं के लिए मंच कार्यकर्ता की ओर से संचालित कैंप में ठहरेंगे जो महाकुंभ मेला परिसर में ही लगभग 8 हजार स्क्वायर फीट में बना है। जो पिछले एक महीने से सभी सनातनियों को भोजन, पानी व रहने की सारी व्यवस्था के साथ महाकुंभ के से...