बिजनौर, मार्च 12 -- बिजनौर। स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद बैठक रायपुर छत्तीसगढ़ में सोमवार को संपन्न हुई। 2 दिन चली इस बैठक में स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान से जुड़े प्रदेश स्तर के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बिजनौर का प्रतिनिधित्व प्रशांत महर्षि ने किया। बैठक में शामिल रहे प्रशांत महर्षि ने बताया, कि देशभर से आए प्रमुख पदाधिकारियों ने चर्चा उपरांत प्रस्ताव पारित किया कि भारत को बहुपक्षीय व्यापार समझौते के बजाय द्विपक्षीय व्यापार समझौते के साथ अपने विदेशी व्यापार को बढ़ाना चाहिए। नौ एवम दस मार्च को आयोजित हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद बैठक में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा एक प्रस्ताव यह भी पारित किया गया कि भारतीय सामाजिक आर्थिक चिंतन पर आधारित महान और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण किया जाए इसके लिए आठ बिंदुओं पर बात रखी ग...