सीतामढ़ी, अगस्त 1 -- सीतामढ़ी। परिहार प्रखंड के दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार को स्वदेशी जागरण मंच की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में परिहार प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों के लिए पंचायत संयोजकों की घोषणा की गई, जिसका उद्देश्य गांव-गांव में स्वदेशी जागरूकता अभियान को मजबूत करना है। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक संगीता झा ने की, जबकि जिला सह संयोजक महेंद्र प्रसाद, शिवनाथ प्रसाद एवं प्रखंड संयोजक रमा मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर संगठन की ओर से जिन पंचायत संयोजकों की घोषणा की गई उनमें सिरसिया से अमृता कुमारी, बेला से संजीता कुमारी, बेतहा से अंजू कुमारी, खैरबा से अचला कुमारी, परसंडी से अर्चना कुमारी, सूतिहारा से नीतू कुमारी, बरही से नीलम कुमारी, बाया से कृष्णा कुमारी, भेररहिया से सुधा कुमारी, बाबूखान से रंजू कुमारी, परिहार उत्तर से...