रिषिकेष, अगस्त 13 -- स्वदेशी जागरण मंच ने बुधवार को प्रतीतनगर में विदेशी कंपनियों के विरोध में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। मंच के समर्थन में रायवाला के व्यापारी भी आंदोलन में उतरे। व्यापारियों ने विदेशी कंपनियों की ऑनलाइन शॉपिंग के बहिष्कार का निर्णय भी लिया। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ नारेबाजी कर टैरिफ बढ़ाए जाने की निंदा भी की। बुधवार को प्रतीतनगर,रायवाला क्षेत्र के हनुमान चौक में स्वदेशी जागरण मंच के नेतृत्व में व्यापारी एकत्रित हुये और प्रदर्शन कर नारेबाजी की। स्वदेशी जागरण मंच उत्तराखंड के प्रांत संयोजक विपिन कर्णवाल ने कहा कि हर गांव या शहर के विकास का आधार वहां का बाजार होता है। समाज को सदैव स्थानीय बाजार से ही सामान खरीदना चाहिए। ऑनलाइन शॉपिंग हमारे स्थानीय व्यापार, बाजार और हमारे गांव या शहर के लिए नुकसानदायक...