सीतामढ़ी, अगस्त 10 -- सीतामढ़ी। जिले में स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में अगस्त क्रांति दिवस की स्मृति और स्वदेशी आंदोलन की भावना को प्रबल बनाने के लिए अमेरिकी वस्तुओं का विरोध-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित कर बहिष्कार करने का निर्णय किया जाएगा। मंच ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह आयोजन अमेरिका द्वारा भारत पर थोपे गए टैरिफ युद्ध जैसे आर्थिक आक्रमण के विरोध स्वरुप किया जा रहा है। आयोजकों का कहना है कि समय की मांग है कि गांव-गांव, कस्बे-कस्बे, शहर-शहर और चौराहों पर इस तरह के कार्यक्रम हों, जिससे समाज में स्वदेशी भावना और आत्मविश्वास मजबूत हो। विज्ञप्ति में बताया गया कि इस प्रकार के आयोजन नागरिकों को देशभक्ति प्रकट करने का अवसर प्रदान करते हैं और राष्ट्रहित में सामूहिक संकल्प को सुदृढ़ करते हैं। स्वदेशी जागरण मंच ने इसे आर्थिक स्वाधीनता की दि...