गाजीपुर, सितम्बर 15 -- नंदगंज। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की ओर से सोमवार को नंदगंज बाजार में स्वदेशी जन जागरण हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व नंदगंज मंडल संयोजक पवन कुमार गुप्ता ने किया, जबकि मुख्य अतिथि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा उपस्थित रहे। इस दौरान व्यापारियों और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रमोद वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत संकल्प को साकार करने के लिए स्वदेशी अपनाना बेहद जरूरी है। उन्होंने विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार और स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को आने वाले त्योहारों जैसे नवरात्र, दशहरा और दीपावली में स्वदेशी सामग्री के उपयोग को बढ़ावा देना चाहिए। कैलेंडर, डायरी आदि पर स्वदेशी उत्पादों की सूची प्रकाशित की जाए और बाजारों में पोस्ट...