हापुड़, जुलाई 19 -- प्रदेश सरकार ने नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत स्वदेशी गाय पालन को बढ़ावा देने की पहल की है। मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना के तहत दो दुधारू गोवंश की इकाई के लिए 28 का लक्ष्य जिले को दिया गया है। जिसमें 14 महिला और 14 पुरुष योजना का लाभ ले सकेंगे। सीवीओ ओपी मिश्रा ने बताया कि जनपद में 14 महिला एवं 14 पुरुषों का लक्ष्य आवंटित किया गया है। 2025-26 के लिए नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत जनपद को दो का लक्ष्य और मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजनान्तर्गत जनपद को आठ का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना में गाय की खरीद प्रदेश के बाहर से की जाएगी। पूर्व से संचालित कामधेनु, मिनी कामधेनु, माइक्रो कामधेनु योजना अथवा नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत संचालित नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना अथवा मुख्यमंत्री स्वदेशी गो सवंर्धन योजना के लाभा...