चाईबासा, अक्टूबर 8 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिला भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने कहा है कि स्वदेशी अपनाने का मूल विचार आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल की भावना से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने से देश की अर्थव्यवस्था सशक्त होगी। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और भारत वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य को प्राप्त करेगा। पार्टी द्वारा हर घर स्वदेशी जैसे राष्ट्रव्यापी अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य किसी उत्पाद का बहिष्कार नहीं, बल्कि देश में निर्मित वस्तुओं एवं देशी कौशल को प्रोत्साहित कर स्वदेशी को जन आंदोलन बनाना है। वे मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी सिंहभूम जिला कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम अंतर्गत स्वदेशी अपनाओ - अपने संबंधी जागरूकता अभियान के ...