अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वदेशी को अपनाएं, इस दीपावली पर घरों में मिट्टी से तैयार दीपक जलाएं। चाइनीज झालकों का प्रयोग न करें। यह बातें गुरूवार को सर्किट हाउस में भाजपा के आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में जनप्रतिनिधियों ने कहीं। महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा ने आत्मनिर्भर भारत की रूपरेखा समझाते हुए बताया कि यह अभियान 25 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वोकल फोर लोकल के माध्यम से देश की पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल और देश की वस्तुओं को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के आवाहन पर देश ने हर क्षेत्र में बड़े-बड़े आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत रक्षा, उद्योग और कृषि के क्षेत्र में विकसित देश की ओर अग्रसर हो रहा है...