कानपुर, दिसम्बर 5 -- कानपुर। स्वदेशी कॉटन मिल गोलीकांड में मारे गए श्रमिकों की याद में जूही गढ़ा स्थित शहीद श्रमिक पार्क के श्रमिक शहादत स्तंभ पर पूर्व पार्षद सुनील कनौजिया ने क्षेत्रीय नागरिकों के साथ कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सुनील कनौजिया ने कहा कि मिल मजदूरों को कई महीने का वेतन नहीं मिला था, जिससे उनके बच्चे भूख से बिलबिला रहे थे। आंदोलन के दौरान गोली चली तो इसमें 13 मजदूर शहीद हो गए थे। पार्षद शालू कनौजिया ने कहा कि इस पार्क को श्रमिकों के इतिहास के रूप में विकसित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...