लखनऊ, अक्टूबर 8 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। आलमबाग के व्यापारियों ने ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग के बजाय स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और स्थानीय दुकानों से खरीदारी करने के लिए बुधवार को पैदल पदयात्रा निकाली। इस दौरान नटखेड़ा रोड युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष अरोड़ा ने ग्राहकों से अपील की कि वे दीपावली की खरीदारी के लिए अपने पड़ोसी स्थानीय दुकानदारों का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देना और ग्राहकों के मन से ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते प्रभाव को कम करते हुए उन्हें स्वदेशी प्रथा अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इस दौरान राजेश बत्रा, उपकार सिंह, राजन सोनकर, संतोष तिवारी, विवेक सक्सेना, योगेश भगवानी, विकास अरोड़ा, अनुज मौर्या, अमरजीत सिंह, सनी तलरेजा, हंसराज मनमानी, विनोद राजपाल सहित कई व्यापारी मौजू...