हल्द्वानी, अक्टूबर 15 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने भाजपा कुमाऊं सभाग कार्यालय में बुधवार को आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी संकल्प अभियान के तहत आयोजित सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी के मंत्र से ही देश को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाया जा सकता है। केवल खादी पहनने से ही नहीं बल्कि हर स्वदेशी उत्पाद का उपयोग करने से स्वदेशी संकल्प अभियान को सफलता मिलेगी। भाजपा कार्यालय में मुख्य वक्ता रेखा आर्या ने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का प्रतिफल आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी संकल्प अभियान है। यह केवल एक नीति नहीं, बल्कि भारत को स्वावलंबी और विश्वस्तर पर प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था बनाने का एक व्यापक दृष्टिकोण है। उन्होंने लोगों से स्थानीय उत्पादों के उपयोग और स्वदेशी वस्तुओं को अप...