प्रयागराज, नवम्बर 22 -- स्वदेशी जागरण मंच प्रयागराज विभाग की ओर से शनिवार को अपने स्थापना दिवस पर भृगु ज्योतिष शोध संस्थान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काशी प्रांत के संयोजक डॉ अखिलेश त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रयागराज विभाग स्वदेशी जागरण मंच के जिला समन्वयक लव वर्मा ने किया। कार्यक्रम संबोधन में डॉ अखिलेश त्रिपाठी ने कहा कि आज ही के दिन स्वदेशी जागरण मंच की स्थापना हुई थी। राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ने स्वदेशी जागरण मंच की स्थापना में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया था। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत मेल प्रमुख डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि स्वदेशी से ही हमें आजादी मिली थी। स्वदेशी जागरण मंच का उद्देश्य लोगों को स्वदेशी के प्रति जागरूक करना है। विश्व की अर्थव्यवस्था का मूल अभिकेंद्र भारत की अर्थव्य...