बागेश्वर, अगस्त 8 -- स्वदेशी जागरण मंच की प्रांतीय बैठक विवेकानंद इंटर कॉलेज मंडलसेरा में आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि स्वदेशी केवल वस्तुओं की बात नहीं है, दृष्टिकोण की लड़ाई है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक कमल ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच तथा स्वावलंबन भारत अभियान 2025 संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर पंच परिवर्तन में से एक है। स्वदेशी अपनाने के लिए हम कृतसंकल्प हैं। प्रांत सह संयोजक सज्जन लाल टम्टा ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच की स्थापना 22 नवंबर 1991 में नागपुर में हुई। जिसके संस्थापक डा. एमजी वोकारे, कलियुग की दिशा दर्शक रहे दत्तोपंत हेगड़ी रहे। हम विदेशों से स्वतंत्र अपने खेतों से जुड़े, अपने उद्योगों को बढ़ावा देने वाले राष्ट्र की कल्पना करते हैं। हमारा मंत्र है, खरीदे भारत, बनाए भारत, चलाए भारत, जब हम घरेलू उद्योगों को ब...