रामपुर, अक्टूबर 29 -- भाजपा द्वारा चलाये जा रहे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत आयोजित युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वदेखी केवल नर नहीं बल्कि विकसित भारत की नींव है। मंगलवार को क्षेत्र के थूनापुर स्थित इंपेक्ट कालेज में आयेाजित कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए देवेंद्र चौधरी ने कहा कि स्वदेशी केवल एक नारा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव है। यह प्राचीन काल से सनातन संस्कृति की हमारी जीवन पद्धति है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं से आह्वान किया कि इस समय से ही स्वदेशी को प्राथमिकता देने का संकल्प लें। सभी लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया, मेक फार द वर्ल्ड के मूलमंत्र को अपनाएं और इसे आत्मसात करें।स्वदेशी का संकल्प केवल ...