गोरखपुर, अक्टूबर 10 -- सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर में स्वदेशी मेले का शुभारंभ किया। इस मौके योगी ने लोगों से स्वदेशी वस्तुएं खरीदने की अपील की। अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने सांसद और अभिनेता रवि किशन की चुटकी भी। उन्होंने मजाकिया अंजाद में कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि रवि किशन स्वदेशी की बात करें और घड़ी विदेशी पहनें। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, जो भी गिफ्ट दें वह स्वदेशी गिफ्ट दें, ऐसा नहीं होना चाहिए कि रवि किशन स्वदेशी की बात करें और घड़ी विदेशी पहने। लेकिन ये चीझे मैंने उनको कहा कि जो बोलना है वही करो और जितना करना है उतना ही करो। ये सारी चीझे मैं आप सबसे कहूंगा कि जो भी गिफ्ट हम दें वह स्वदेशी दें।" यह भी पढ़ें- योगी ने इन परिवारों को दिया तोहफा, 118 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया60 लाख ...