वाराणसी, अक्टूबर 7 -- सेवापुरी (वाराणसी), संवाद। खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि स्वदेशी का शंखनाद काशी से हो रहा है। मंगलवार को भीषमपुर गांव में आत्मनिर्भर नवभारत यात्रा के तहत सिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन करते हुए उन्होंने यह बात कही। मनोज कुमार ने कहा कि यह यूनिट काशी क्षेत्र के लोगों के लिए सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि खादी ग्रामोद्योग आयोग स्वदेशी के माध्यम से रोजगार के साथ-साथ स्वावलंबन पर जोर दे रहा है। इस योजना के तहत यूनिट संचालित पर ग्रामोद्योग आयोग से हर तरह का सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक देश ने भारत पर टैरिफ लगाकर अंकुश लगाने की कोशिश किया है लेकिन भारत में स्वदेशी के माध्यम से इसका जवाब दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खादी ग्रामोद्योग के माध्यम से तैयार कपड़ों की मांग में बढ़ोतरी हुई है...