देहरादून, अगस्त 3 -- मुख्यमंत्री ने परिवहन और सिंचाई विभाग में 187 चयनित और मृतक आश्रितों को दिए नियुक्तिपत्र कहा, भष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति, देश का सबसे कड़ा नकल कानून लागू किया देहरादून, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में सिंचाई विभाग और परिवहन निगम में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। सिंचाई विभाग के विभिन्न पदों पर चयनित 144 अभ्यर्थियों और परिवहन निगम में मृतक आश्रित कोटे के 43 पात्र आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिए। सीएम धामी ने इस अवसर पर स्वेदशी और स्थानीय उत्पादों का प्रयोग करने का आह्वान किया। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने का आग्रह किया है। प्रदेशवासियों से भी स्वदेशी और लोकल उत्पादों का उप...