हरदोई, अक्टूबर 1 -- हरदोई। स्वदेशी अपनाओ, देश को स्वावलंबी बनाओ, की थीम पर स्वदेशी एवं उद्यमिता विकास यात्रा शहर के गवर्नमेंट इंटर कॉलेज से विभिन्न मार्गो से होती हुई उन्नाव जनपद के लिए प्रस्थान करेगी। उक्त जानकारी स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अवनीश द्विवेदी ने दी। स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबन भारत के अवध प्रांत समन्वयक हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि आज गवर्नमेंट इंटर कॉलेज से विभिन्न मार्गो से गुजरने वाली स्वदेशी एवं उद्यमिता विकास यात्रा में प्रांत एवं राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी एवं सम विचार संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहकर स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग करने की अपील करेंगे। यात्रा 10:00 बजे जीआईसी कॉलेज से सिनेमा चौराहा ,बड़ा चौराहा होते हुए बिलग्राम चुंगी से उन्नाव के लिए प्रस्थान करेग

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...