बिजनौर, सितम्बर 11 -- बिजनौर। स्वदेशी जागरण मंच बिजनौर द्वारा शिकागो भाषण स्मृति दिवस 11 सितंबर के उपलक्ष्य में एक स्वदेशी एवं उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को बिजनौर पब्लिक स्कूल किरतपुर रोड में किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्ण बोरा आईएएस मुख्य विकास अधिकारी रहे, जिन्होंने अपने सारगर्भित उद्बोधन में युवाओं को स्वाबलंबी बनने और विकसित भारत 2047 मे सहयोगी होने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक प्रशान्त महर्षि ने स्वामी विवेकानंद के शक्तिदायी विचारों से प्रेरणा लेते वर्तमान समय में बदलते वैश्विक परिवेश में स्वदेशी का प्रयोग ही आत्मसम्मान और आत्मगौरव के साथ आगे बढ़ने का एकमात्र मार्ग बताया। लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने आयोजन का महत्व बताया। सम्मेलन का स...