बिजनौर, सितम्बर 20 -- बिजनौर। स्वदेशी जागरण मंच स्वावलंबी भारत अभियान के तत्वावधान में शनिवार को रानी भाग्यवती महिला महाविद्यालय में उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें एडीएम वन्या सिंह ने छात्राओं को स्वावलंबी बन भारत की उन्नति में सहयोगी बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम को देशी जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक प्रशांत महर्षि, जिला संयोजक अजय वत्स, स्वदेशी मेला समिति की अध्यक्ष शिप्रा गर्ग और लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल आदि ने संबोधित किया। संचालन शताक्षी चौधरी ने किया और प्राचार्य पारुल त्यागी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का महत्व बताया। महिला उद्यमी एकता वत्स, बुटीक रीता शर्मा, (पेयजल) कविता (हवाई चप्पल निर्माण) पूजा (नेपकिंन निर्माण) को एडीएम ने सम्मानित किया गया। स्वदेशी मेला समिति की सचिव मधुमि...