हाजीपुर, अगस्त 3 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त शनिवार को जारी की गई। इस अवसर पर स्थानीय हरिहरपुर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। लाइव प्रसारण को देखने व किसान गोष्ठी में भाग लेने के लिए जिलेभर से बड़ी संख्या में 557 किसानों ने भाग लिया। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा (समस्तीपुर) के निदेशक प्रसार शिक्षा के देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लाइव प्रसारण के दौरान प्रधानमंत्री ने कृषि और किसानों विकास के लिए चलाए जा रही योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि किसान सम्मान निधि का लाभ किसानों को समय पर मिला रहा है। मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद को वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. अनिल कुमार सिंह ने जिले के प्रशि...