लोहरदगा, अक्टूबर 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी जिला लोहरदगा जिला अध्यक्ष मनीर उरांव के नेतृत्व में बक्शीडिपा स्थित भाजपा जिला कार्यालय सभागार में आत्मनिर्भर भारत हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी लोहरदगा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य वक्ता पूर्व सांसद सुदर्शन भगत, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, कार्यक्रम प्रभारी रमेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, श्रीचंद प्रजापति थे। कार्यक्रम की शुरुआत महापुरुषों के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुदर्शन भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत मिशनों के माध्यम से विश्व में एक महत्वपूर्ण निर्माण केंद्र के रूप में उपर रहा है। अपने दैनिक जीवन मे...